मुजफ्फरनगर ।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के साथ जनपद के कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के साथ आज जनपद के शहरी क्षेत्र में कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शिव चौक‚ भगत सिंह रोड‚ हनुमान चौक‚ तांगा अड्डा एवं शामली बस स्टैण्ड सहित अन्य मार्गो का निरिक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कावड़ मार्ग पर कावडियों के रूकने के लिए शिविर आदि लगाने हेतु मार्ग प्वांट को चिंहित किया एवं कावडियों को मार्ग में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उक्त निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।