खजुरहट: रेस्टोरेंट के मालिक पर मुकदमा दर्ज
============= खजुरहट चौराहे पर हाइवे के किनारे एक रेस्टोरेंट के दुकानदार को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण करने के आरोप में उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार चौहान ने कोतवाली में तहरीर देकर दुकानदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपी गोला बाजार निवासी शिवम मोदनवाल पुत्र शिवनाथ मोदनवाल की दुकान के सामने तमाम गाड़ियां लगी रहती हैं। सार्वजनिक सड़क / राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है तथा सड़क की पटरी पर सड़क दुर्घटना की प्रबल संभावना मौजूद है। बार – बार मना करने के बाद भी आरोपी मान नहीं रहा था। कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है।।