एसएसपी ने इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक को लगाई फटकार
एसएसपी ने हैरिंगटनगंज चौकी पुलिस की चौकी के अस्तित्व पर लगाया सवालिया निशान
इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेवना गांव में दबंग द्वारा महिला को बर्बरता पूर्वक पीटे जाने के बाद इनायत नगर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमे के आरोप में आरोपियों की गिरफ्तारी चौकी पुलिस द्वारा न किए जाने का मामला एसएसपी के दरबार जा पहुंचा है।
जहां हैरिंग्टनगंज चौकी पुलिस की कार्यशैली से नाराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने हैरिंगटनगंज चौकी पुलिस कर्मियों की कारस्तानी से नाराज होकर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक से हैरिंग्टनगंज चौकी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है।
बताते चलें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंगटनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेवना गांव निवासी संजय सिंह के घर पर उनके पाटीदारों ने बीते 14 जून को प्रातः 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर धावा बोल दिया था। हमलावरों ने उनकी पत्नी को लाठी-डंडों सहित धारदार हथियार से बर्बरता पूर्वक पिटाई करते हुए लहूलुहान कर दिया था। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। हालत गंभीर देख अस्पताल के डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। घायल महिला के पति संजय सिंह की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस ने जानलेवा हमला सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी इनायत नगर पुलिस द्वारा आरोपियों पर मेहरबानी दिखाए जाने के बाद पीड़ित वादी मुकदमा एसएसपी शैलेश पांडे के समझ पहुंचा और हैरिंग्टन गंज चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके द्वारा घटना के 3 दिन पहले चौकी पुलिस पुलिस को सूचना देने केेे बाद पुलिस उनके विरोधियों को थाने पर बैठा कर चाय पिलाती रही जिसका परिणाम रहा उनकेेे हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उनकी पत्नी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय चौकी पुलिस सहित इनायत नगर पुलिस से न्याय न मिलने की उम्मीद जताते हुए मुकदमे की विवेचना थाना पुलिस से कराए जाने की मांग की। शिकायत सुनते ही एसएसपी का पारा सातवें आसमान जा पहुंचा और उन्होंने प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अमरजीत सिंंह को फोन कर जमकर फटकाार लगाई। एसएसपी ने कहा कि लगातार हैरिंगटन गंज चौकी पुलिस की शिकायतें आ रही हैंं, वहां बैठकर तुम क्या कर रहेे हो। ऐसे चौकी का मतलब ही क्या रह गया। एसएसपी शैलेश पांडे ने आक्रोशित मुद्रा में घटना में शामिल आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए और उन्होंने सख्त हिदायत दी कि यदि इस प्रकरण मेंं दोबारा शिकायत मिली तब खैर नहीं होगी।