Chief Minister Uddhav Thackeray slammed the opposition 369x246 1 -
Uncategorized

उद्धव ठाकरे को कोरोना, दे सकते हैं इस्तीफा

Chief Minister Uddhav Thackeray slammed the opposition 369x246 1 -

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच कोरोना का विस्फोट हुआ है। पहले गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव हुए। अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कोरोना संक्रमित खबर होने की खबर सामने आ रही है। नाना पटोले और कमलनाथ ने इसकी जानकारी दी है। इस बीच खबर है कि उद्धव इस्तीफा दे सकते हैं और मध्यावधि चुनाव की सिफारिश कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शिवसेना हार मानती दिख रही है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम जिस दिशा में बढ़ रहा है, उसमें विधानसभा भंग हो सकती है। उनके इस ट्वीट से माना जा रहा है कि शिवसेना बागी विधायकों को संभाल नहीं पा रही है और अब वह चुनाव में उतरने पर विचार कर सकती है। इस बीच भाजपा खेमे में हलचलें तेज हैं और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर विधायक पहुंच रहे हैं। आज सुबह ही संजय राउत ने एक और बयान दिया था, जिससे शिवसेना के हौसले कमजोर पड़ने का अनुमान लगाया गया था। उनका कहना था कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता चली जाएगी। लेकिन सत्ता तो आ भी जाती है।
इस बीच बागी नेता एकनाथ शिंदे का दावा है कि हमारे 46 विधायक हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे। उद्धव ठाकरे से विधायकों की समस्या को लेकर बात की थी। गुवाहाटी में बैठे होने को लेकर कहा कि क्या हम भाजपा शासित राज्य में नहीं जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *