ब्रेकिंग।
एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेसवार्ता।
अयोध्या।
अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी सफलता।मोबाईल,गाड़ी चोरी एवं टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 05 सदस्यों को किया गिरफ्तार।पटरंगा थाना क्षेत्र के कोसीवन मोड़ ग्राम सीवन के पास से हुई गिरफ्तार।लखनऊ, बाराबंकी,बस्ती अयोध्या सहित कई जनपदों में आपराधिक वारदातों को दिया था अंजाम।अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 50000 हजार की कीमत के 4 मोबाईल फोन,2 चोरी की मोटर साईकिलें 3300 रुपये नगद के साथ साथ एक 12 बोर का तमंचा मय कारतूस किया बरामद।सभी गिरफ्तार अभियुक्त उत्तराखंड के हैं निवासी।दो अभियुक्तों ने जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में बना रखा था ठिकाना।