paper towels 640 - स्थगन के बाद भी जारी हैं सफेदा के पेड़ की कटाई,स्टे का नहीं हुआ पालन।

स्थगन के बाद भी जारी हैं सफेदा के पेड़ की कटाई,स्टे का नहीं हुआ पालन।

बीकापुर - अयोध्या

बीकापुर: स्थगन के बाद भी जारी हैं सफेदा के पेड़ की कटाई,स्टे का नहीं हुआ पालन।

बीकापुर_अयोध्या।

 न्यायालय से जारी होने वाले स्थगन आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। न्यायालय से स्थगन आदेशों की अवहेलना से आदेश लोगों के लिए मजाक बनकर रह गए हैं। मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर निवासी रामबचन पुत्र राम नेवाज ने कोतवाली बीकापुर में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि हमारी माता श्रीमती गेंदा देवी पत्नी रामनेवाज के नाम दर्ज खतौनी गाटा संख्या-772 व 773 की खातेदार है। जिसके संबंध में दीवानी न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश यथास्थिति बनाए रखने की है। किंतु विपक्षियों द्वारा सुबह ठेकेदार बुलवाकर क्षेत्र में लगे सफेदा के पेड़ बेंच दिए, जबकि विपक्षियों द्वारा उक्त पेड़ व जमीन से कोई वास्ता सरोकार नहीं था। जब डायल 112 फोन करके बुलाया और कागज देखा और रोक दिया। किंतु पुलिस के आने के बाद विपक्षी पेड़ काट रहे हैं, तथा लकड़ी आनन-फानन में उठा ले जाने के प्रयास में है।

शिकायतकर्ता ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस पर भेजकर पेड़ काटने से मना करने तथा एफ आई आर दर्ज करने की अनुरोध किया है।

पुलिस चौकी चौरे बाजार प्रभारी राहुल पांडे ने कहा है कि मौके पर पुलिस भेज कर काम रुकवा दिया गया है और जांच की जा रही है , उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *