- बलरामपुर फाउंडेशन ने दिया पीएम राहत कोष में रु दो लाख एक हजार का चेक
- यूनिट हेड निष्काम गुप्ता फैक्ट्री मैनेजर जितेंद्र सिंह द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को सौंपा गया चेक
✍विकास वीर यादव, रुदौली
- कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी का दंश झेल रहे देश मे चल रहे लॉक डाउन पार्ट 2 में बलरामपुर शुगर मिल की इकाई रौज़ागांव चीनी मिल द्वारा यूनिट हेड निष्काम गुप्त एवं कारखाना प्रबंधक जितेंद्र सिंह द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को रुपये 2 लाख एक हजार का चेक सहायतार्थ हेतु कोविड-19 प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया गया।
- देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के मद्देनजर बलरामपुर चीनी मिल के सोशल विभाग बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा निरंतर असहाय लोगों की लगातार 7 दिन का राशन किट देकर 200 से अधिक निर्धन लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है इसके साथ-साथ आगे भी बलरामपुर ग्रुप द्वारा राशन किट का वितरण निरंतर किया जा रहा है।
- मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता तथा कारखाना प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने कहा कि मिल परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले हर जरूरतमंद की मदद करना हमारी प्राथमिकता है।