44def5cf df04 44d3 bd8b ecf5e5d86eb5 1735273035441 - 25 साल के युवक का मिला शव,15 दिन से लापता था, पुलिस को दी गई थी सूचना।

25 साल के युवक का मिला शव,15 दिन से लापता था, पुलिस को दी गई थी सूचना।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

25 साल के युवक का मिला शव,15 दिन से लापता था, पुलिस को दी गई थी सूचना।

44def5cf df04 44d3 bd8b ecf5e5d86eb5 1735273035441 - 25 साल के युवक का मिला शव,15 दिन से लापता था, पुलिस को दी गई थी सूचना।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां 25 वर्षीय पंकज शर्मा का शव गांव के बाहर के तालाब से मिला है। पंकज 10 दिसंबर को घर से लापता हो गया था और उसके परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

पंकज शर्मा के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद पंकज की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुंदुखाखुर्द भग्गू गांव निवासी पवन शर्मा का आरोप कि बीते दस दिसम्बर को उनका बेटा पंकज शर्मा घर से देर रात लापता हो गया था। पुलिस को घटना के दूसरे दिन बेटे के लापता होने की जानकारी दी गई। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई ठोस कदम तहरीर मिलने के बाद भी नहीं उठाया। घटना के 15 दिन बाद लापता युवक पंकज शर्मा का शव गांव के बाहर एक तालाब से बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया की लापता युवक का शव बरामद हुआ है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *