24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के असरेवा वन राजा का पुरवा गांव में शुक्रवार की रात 24 वर्षीय युवक संदीप बनराजा (पुत्र) श्याम बहादुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो। युवक का शव कमरे के भीतर लटकता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि संदीप शराबी प्रवृत्ति का था। पत्नी के साथ कुछ कहा सुनी होते ही घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया और फांसी के फंदे से लटक गया। पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।