316555453 872079373797792 6015906745231465120 n - 24 घण्टे बाद मिली भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली के कमरे से चोरी हुई गहने,

24 घण्टे बाद मिली भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली के कमरे से चोरी हुई गहने,

अयोध्या आस-पास

24 घण्टे बाद मिली भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली के कमरे से चोरी हुई गहने, आम्रपाली ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद|

316555453 872079373797792 6015906745231465120 n - 24 घण्टे बाद मिली भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली के कमरे से चोरी हुई गहने,

अयोध्या|

अयोध्या के देहात क्षेत्र रसूलाबाद में एक फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसमें लगभग 60 सदस्य दल के साथ फिल्म अभिनेता प्रदीप सिंह चिंटू, विलन अवधेश मिश्र व अभिनेत्री अम्रपाली दुबे किरदार निभाने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं इस दौरान शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक होटल में रुकने की व्यवस्था बनाई गई है होटल में बुधवार की रात्रि चौथी मंजिल पर स्थित अभिनेत्री की कमरे में रखे तीन मोबाइल और सोने चांदी के जेवरात गायब हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अयोध्या पुलिस तत्काल एक्शन में आई और छानबीन शुरू कर दी। शीशी टीवी कैमरे और मोबाइल सर्विलांस टीम के जरिए शुरू हुई जांच के बाद आखिरकार 24 घंटे ही नहीं बीते थे कि दोनों चोरों को पुलिस धर दबोचा।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि यह चोर तमिलनाडु के रहने वाले हैं जो अलग-अलग राज्यों में ठिकाना बनाते हुए होटलों में लोगों के साथ इस तरह की चोरी को अंजाम देते हैं वही बताया कि आम्रपाली के कमरे से भी इन चोरों से घटना को अंजाम सुबह लगभग 8:00 के समय दिया गया जब और होटल के कर्मचारी कार्य में लगे रहते हैं इस दौरान खुले कमरे को तलाश कर उसमें चोरी का अंजाम देते हैं।
इस घटना के खुलासे को लेकर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि किस तरह से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई पूरा करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन अयोध्या पुलिस के द्वारा चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही जितने भी सामान थे बरामद भी कर दिया है। वही सामान की बरामदगी होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस है और हम गर्व से कह सकते हैं उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *