24 घंटे के भीतर गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या पुलिस ने गैंगरेप के दो वांछित अभियुक्तों के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। थाना गोसाईगंज में मामले को लेकर धारा 342, 376डी, 504, 506 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी।
पुलिस ने बताया कि मुकदमें में आरोपी कुलदीप यादव पुत्र छोटेलाल यादव ग्राम गनेशपुर बिसौरा थाना गोसाईगंज जिला अयोध्या, अंकुर यादव पुत्र मन्नू यादव निवासी ग्राम गनेशपुर बिसौरा थाना गोसाईगंज जिला अयोध्या को अंकारीपुर बिसौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।