थाना पटरंगा की हाई वे पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटौली का पुरवा के निकट ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए।बाइक सवार दूर जा गिरा जिससे वह बालबाल बच गया।टक्कर से बाइक में आग लग गयी और बाइक जल कर राख हो गयी।पुलिस ने ट्रक समेत चालक को लिया हिरासत में।
जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग 4 बजे शादाब पुत्र मो0 हनीफ निवासी ग्राम मटौली राष्ट्रीय राजमार्ग से बाइक नं0 यू पी 42 ए एच 1140 द्वारा अपने गांव मटौली जा रहा था जैसे ही वह मटौली का पुरवा मोड़ से अपने गांव की ओर मुड़ा तभी अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही ट्रक संख्या एचआर 38 जेड 8106 ने बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए।इस दुर्घटना में बाइक सवार दूर जा गिरा जिससे वह तो बालबाल बच गया उसको मामूली चोटें आईं।
परन्तु टक्कर की वजह से बाइक में आग लग गयी और बाइक देखते देखते जल कर राख हो गयी।आसपास के लोगो ने बाइक सवार को पास के ही एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर भर्ती कराया जहाँ पैर में फ्रेक्चर होने की वजह से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली में ले जाया गया।जहा उसका इलाज चल रहा है।सूचना पर पहुंचे थाना पटरंगा की हाईवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह ने जाली हुई बाइक को किनारे लगवाया और ट्रक चालक को मय ट्रक हिरासत में ले लिया।
चौकी इंचार्ज हाईवे ने बताया कि ट्रक चालक फाजिद पुत्र अय्यूब निवासी जमाल गढ़ थाना फुनाना जनपद फरीदाबाद(हरियाणा)को ग्रिफ्तार कर लिया गया है।अभी तहरीर नहीं मिली है।