अयोध्या:
अयोध्या जनपद के आदिलपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बीपत तिवारी की समाधि स्थल पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निशाने पर केवल मोदी रहे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। जनता सब कुछ समझती है। अब झूठ बोलने की राजनीत नहीं चलने वाली है। जनता झूठ बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी। श्रीमती गांधी वाड्रा ने कहा कि गरीबों के कर्ज माफी के लिए केंद्र सरकार के पास पैसे नहीं है। लेकिन अमीरों को दोनों हाथों से करोड़ों रुपए बांटा गया है। उन्होंने कहा कि अमीरों को 317 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं।कहा कि छुट्टा जानवरों की वजह से किसानों की फसल चौपट हो रही है।