मदरसे में पढ़ रहे छात्र को लाठी डंडे से मार मार कर किया जख्मी, छात्र के पिता ने विपक्षी के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190329 WA0009 - मदरसे में पढ़ रहे छात्र को लाठी डंडे से मार मार कर किया जख्मी, छात्र के पिता ने विपक्षी के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

रुदौली (अयोध्या)

थाना पटरंगा क्षेत्र के अन्तर्गत मोहम्मद माजिद पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी पुराय जोकि इसी ग्राम पंचायत में स्थित एक मदरसे में पढ़ रहा है। अवकाश के समय वह मदरसे के गेट पर खड़ा हुआ था तभी इसी गाँव के कुछ लोग मोहम्मद उबेद मो ज़हीर मो मो जुनैद व शमशुद्दीन एवम कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सरिया लाठी डंडे से मार मार कर ज़ख्मी करदिया।तथा भद्दी भद्दी भाषा में गाली गलौज के साथ यह भी धमकी दिए कि यदि कोई हम लोगो के विरुद्ध कोई कार्यवाही करेगा तो उसे जान से मारदे गें।छात्र के परिजन को इसकी सूचना मिली तो उन्हों ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।साथ ही साथ उन लोगो के विरुद्ध थाना पटरंगा में मुकदमा अपराधी संख्या323 504 506 147 पंजीकृत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *