cats.34 - 23 चिकित्सकों के सहारे चल रहा जिला अस्पताल, मरीज बढ़ते ही मच जाती है हायतौबा।

23 चिकित्सकों के सहारे चल रहा जिला अस्पताल, मरीज बढ़ते ही मच जाती है हायतौबा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
23 चिकित्सकों के सहारे चल रहा जिला अस्पताल, मरीज बढ़ते ही मच जाती है हायतौबा। 

cats.34 - 23 चिकित्सकों के सहारे चल रहा जिला अस्पताल, मरीज बढ़ते ही मच जाती है हायतौबा।

अयोध्या। 

अयोध्या जिला अस्पताल में चिकित्सकों का टोटा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज भी स्वीकृत पद से आधी संख्या में चिकित्सक ड्यूटी कर रहे हैं। यही हाल कर्मचारियों की संख्या का भी है। ऐसे में 212 बेड का अस्पताल, ओपीडी व 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। अस्पताल के आयुष विंग में भी कई वर्षों से आयुर्वेद चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। यह हाल तब है जब यहां आए दिन मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री डेरा डाले रहते हैं।
सिविल लाइन्स स्थित जिला अस्पताल में प्रतिदिन 800 से एक हजार के करीब मरीज ओपीडी में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। अभी 46 स्वीकृत पदों के सापेक्ष महज 23 चिकित्सक ही जिला अस्पताल में तैनात हैं। बीमारी के सीजन में इतने चिकित्सक नाकाफी साबित होते हैं और मरीजों में भी हायतौबा मच जाती है। इस संबंध में कई बार पत्राचार भी किया गया, लेकिन अभी तक स्वीकृत पदों पर चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो पाई है। उधर, नर्सिंग संवर्ग और वार्ड ब्वॉय के पदों पर भी यही हाल है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। चीफ फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन व सफाई कर्मियों का भी अकाल है। 
जिला अस्पताल में चिकित्सक व कर्मचािरयों की संख्या का बोर्ड इमरजेंसी के ठीक बगल लगाया गया है, जिसमें अस्पताल के बेड की संख्या के अलावा सभी कर्मचारियों की संख्या का आंकड़ा दर्शाया गया है, लेकिन उसके आंकड़े हकीकत से मेल नहीं खाते हैं। आज की स्थिति की तस्वीर उस बोर्ड में नहीं दिखाई पड़ती, जबकि हाल ही में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने ऐसे ही एक मामले में अस्पताल के फार्मासिसट को कड़ी फटकार लगाते हुए उसे सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी। 
जिला अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉ. एनपी ने गुप्ता कहा मैंने अभी जल्दी ही चार्ज संभाला है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। चिकित्सकों की कमी को लेकर शासन से पत्राचार किया जाएगा। आयुष विंग के लिए आयुर्वेद चिकित्सक की तैनाती एक-दो दिन में कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *