2024 मकर संक्रांति पर राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे रामलला,ट्रस्ट की अहम बैठक आज
2024 मकर संक्रांति पर राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे रामलला,ट्रस्ट की अहम बैठक आज |
अयोध्या |
अयोध्या में भगवान श्री राम के भक्त मंदिर का निर्माण प्रगति पर है दिसंबर 2023 तक मंदिर के गर्भगृह का निर्माण पूरा हो जाएगा। और जनवरी 2024 मकर संक्रांति पर भगवान श्री रामलला मंदिर में विराजमान होंगे इस दौरान लाखों की संख्या भक्त दर्शन भी करेंगे श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट इन्ही बिंदुओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ट्रस्ट के मुताबिक भगवान जब गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे तो दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किस मार्ग से परिसर में प्रवेश कराया जाएगा। और अपने सामानों को एक स्थान पर सुरक्षित रख सकेंगे । तो वही इस दौरान परिसर की सुरक्षा का मानक भी कैसे पूरा होगा । इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए आज ट्रस्ट के सभी 15 सदस्य शामिल होंगे। जिसमें 11 सदस्य अयोध्या में मौजूद है तो वहीं अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक के दौरान शामिल होंगे माना जा रहा है कि इस बैठक में मंदिर निर्माण कार्य सहित ट्रस्ट के द्वारा खर्च किए गए धनराशि का भी ब्यौरा पेश किया जाएगा लेकिन इसके पहले अयोध्या पहुंचे ट्रस्ट के सदस्य राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं इस दौरान महासचिव चंपत राय कोषाधक्ष गोविंद देव गिरी, तीर्थ प्रसन्नाचार्य, डॉ अनिल मिश्रा, कामेश्वर चौपाल, दिनेन्द्र दास सहित जो अन्य पदेन सदस्य भी शामिल हैं।
तो वहीं इस बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने पत्रिका टीम से खास बातचीत करते हुए बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर मंथन तो हम लोग ट्रस्ट की पहली बैठक से ही प्रारंभ कर दिया थे । पूरे देश के संतों व राम भक्तों का सुझाव आया कि मंदिर भव्य और दिव्य बने ताकि आने वाले समय में लंबे काल तक इस मंदिर से प्रेरणा लेते रहे। और जो भक्तों के मन में भाव है उस भाव के अनुरूप भव्य और दिव्य मंदिर बनाने के लिए हमारा ट्रस्ट कृत संकल्प है इसके लिए जो बेस्ट से बेस्ट किया जा सकता था वह प्रयास किया जा रहा है। और इसी दृष्टिकोण से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जो देश की सर्वोत्तम नामचीन कंपनियां है। उन्हें लगाया गया है। और हम सब लोग इस प्रयास में है कि मंदिर की भव्यता और दिव्यता जितनी शीघ्रता से राष्ट्र को समर्पित कर दें। और कहा कि आज वहा सामान्यता जो भी होगा वह आगे कार्य की प्रगति के दृष्टिकोण से चर्चा होगी। वही कहा कि साल में एक बार जब हम ऑडिट कराते हैं संस्था का तो उसमें क्या हिसाब आया है उसे ट्रस्ट के बीच रखा जाता है। और साल भर में हम क्या कार्य किए क्या हमारा लक्ष्य था कितने हम प्राप्त किए हैं उन सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी। कहा कि हम लोग चाहते हैं दिसंबर 2023 लास्ट और 24 के जनवरी-फरवरी में जो भी शुभ मुहूर्त आए आचार्य और संतों के मंत्रणा से उस समय प्रभु राम लला को गर्भ गृह में स्थापित करेंगे और इसी को लक्ष्य मानकर हम लोग चल रहे हैं। और मैं समझता हूं कि लक्ष्य के हम लोग दो कदम आगे हैं और इसलिए हम लोग समय से इस कार्य को पूरा करेंगे जितनी कल्पनाएं हो सकती हैं अच्छे मार्ग के यात्रियों की सुविधा की मंदिर की भव्यता और दिव्यता की और मंदिर से जुड़े हुए हर आयामों की सभी को करना है।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216