20 साल के युवक की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परूवा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय युवक कुलदीप मिश्रा (पुत्र) जग प्रसाद मिश्रा का शव भुसैला के कमरे में फंदे से लटका हुआ परिजनों को मिला। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और कोतवाली बीकापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से उतरवाया और पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस घटना के कई पहलुओं की जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, कुलदीप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह शहर के एक चिकित्सक के यहां से इलाज करा रहा था। मृतक दो भाई हैं।