IMG 20230822 103652 502 - 20 लाख रुपये के चोरी के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण समेत तीन गिरफ्तार।

20 लाख रुपये के चोरी के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण समेत तीन गिरफ्तार।

अमेठी - उत्तरप्रदेश
20 लाख रुपये के चोरी के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण समेत तीन गिरफ्तार।

IMG 20230822 103652 502 - 20 लाख रुपये के चोरी के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण समेत तीन गिरफ्तार।

अमेठी।

अमेठी जिले में वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस ने 20 लाख रुपये के चोरी के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सुल्तानुपर व अयोध्या में चोरी किए गए उपकरण भी बरामद किए गए हैं। 

प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि जामो हाइवे चौराहे के पास एक पिकअप को रोककर कागज मांगा गया। गाड़ी में मौजूद मोहम्मद शादाब निवासी धमऊ थाना खुटहन जनपद जौनपुर, प्रमोद कुमार उर्फ कन्हैया वर्मा निवासी बनगबाडीह गोविन्दपुर थाना अखंडनगर, सुल्तानपुर व नागेन्द्र उर्फ राजेन्द्र निवासी पिपरील थाना सरपताह जनपद जौनपुर कोई कागज नहीं दिखा सके।

सके बाद पूछताछ की गई तो कई खुलासे हुए। पिकअप की तलाशी के साथ ही अन्य स्थानों से करीब 20 लाख रुपये के इलेक्ट्रानिक चोरी गए उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने दावा किया बीकापुर ,अयोध्या, जयसिंहपुर, मोतीगरपुर, लम्भुआ सुल्तानपुर सहित अन्य स्थानों पर हुई चोरी का राजफाश हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *