अयोध्या। अयोध्या आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। अयोध्या जिले में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से 26 अप्रैल 2024 को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 3 मई 2024 तक नामांकन होगा। 19 लाख 19 हजार 720 मतदाता सांसद का चुनाव करेंगे। 4 जून 2024 को नतीजा सामने आएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शनिवार रात कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रारंभिक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में पांच विधानसभाएं हैं। जिनमें कुल 19 लाख 19 हजार मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन ने पूर्व में ही निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एफएसटी की 15, एसएसटी की 18, वीएसटी की 15, एईओ, एटी और वीवीटी की पांच-पांच टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम में 3097 बीयू 2602 सीयू और 2739 वीवीपैट मशीनें लगाई जा रही हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदशील मतदान स्थलों को चिहि्नत कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। प्रशासन की ओर से अगले 72 घंटे में सार्वजनिक स्थलों से बैनर, होर्डिंग आदि हटवा दिए जाएंगे। आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई प्रभावी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर मतदाताओं के लिए घर से ही वोटिंग का प्रावधान है, जिसे सुनिश्चित कराया जाएगा। कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। मंत्री के दौरे पर लागू नहीं होगा प्रोटोकॉल जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी सरकारी कर्मचारी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। सरकार के किसी भी मंत्री के दौरे पर प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा। किसी भी प्रत्याशी को काफिला लेकर चलने की छूट नहीं होगी। मतदान के 48 घंटे चुनाव प्रचार व शराब की दुकानें बंद करा दी जाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक हेट स्पीच और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जाएगी। चुनाव प्रचार के दौरान यदि कोई प्रत्याशी हेट स्पीच के दायरे में आता है तो उसके विरुद्ध आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर जातिवाद और सांप्रदायिकता व वैमनस्यता फैलाने वाली पोस्ट करने वाले पर भी कार्रवाई होगी