2 करोड़ 75 लाख रुपये की चरस पकड़ी गई, महिला समेत दो गिरफ्तार।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह की टीम ने हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह पर नकेल कस तस्करों की नींद उड़ा दी है। पिछले डेढ़ महीने में की गई कार्रवाई में कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
कार्रवाई में एसटीएफ के इनपुट पर अभियाकला के पास से एक महिला शिखा वर्मा (वाराणसी) और संतोष कुमार झा (बिहार) को पौने तीन करोड़ रुपये कीमत की 5 किलो से अधिक चरस के साथ पकड़ा गया। दोनों आरोपी इस मादक पदार्थ को वाराणसी में सप्लाई करने जा रहे थे।
इससे पहले 16 दिसंबर को मिश्रपुर पुरैना में पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के दो सदस्यों – सत्यम यादव और मुस्कान तिवारी को दो लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने ये पिस्टल मेरठ से 2 लाख रुपये में खरीदी थीं और बिहार के आरा में सप्लाई करने जा रहे थे।
जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड शुभम सिंह है, जो अमृतसर, मेरठ, आगरा और सहारनपुर जैसे शहरों में अपने नेटवर्क के जरिए हथियारों की खरीद-फरोख्त करवाता है। गिरोह के सदस्य अप्रैल 2024 में जेल से रिहा होने के बाद वाराणसी के दरियापुर में किराए के मकान में रह रहे थे।
बाबत इंस्पेक्टर ने बताया कि हम लगातार ऐसे गिरोहो पर नज़र रख रहे हैं। जब लखनऊ-वाराणसी हाइवे फोर लेन में तब्दील हुआ है, तब से तस्कर इस रूट को तस्करी के लिए आसान रास्ता माना रहे थे। लेकिन इनके कोशिश कामयाब नहीं होने पाएगी।