19 वर्ष का युवक सरयू नदी में डूबा, तलाश में जुटी पुलिस।
अयोध्या।
अयोध्या में लखनऊ से आए एक युवक सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब गया। युवक को डूबने से बचाने के लिए एक अन्य युवक भी गहरे पानी में उतर गया, जिससे वो भी डूबने लगा। बड़ी मुश्किल से उसे बचाया जा सका। फिलहाल उसका इलाज श्रीराम अस्पताल में चल रहा है। डूबने वाले युवक की पहचान हिमांशु 19 वर्ष निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांशु अपने चार दोस्तों के साथ अयोध्या आया था। जहाँ सरयू में स्नान के समय उसके साथ ये हादसा हो गया। गौरतलब है कि स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबने के हादसे लगातार हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस और गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि नदी में घटे जलस्तर के कारण स्नान करने वालों को गहराई का अंदाजा नहीं लग पा रहा है। युवक के डूबने की घटना नया घाट चौकी क्षेत्र के पुराने सरयू पुल के पास हुई है।