18 वर्षीय युवक की हुई संदिग्ध मौत के मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं।

बीकापुर - अयोध्या
18 वर्षीय युवक की हुई संदिग्ध मौत के मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं, हत्या अथवा आत्महत्या में मामला उलझा।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जेरुआ गांव निवासी करीब 18 वर्षीय युवक किशन की हुई संदिग्ध मौत के मामले में कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मामला हत्या अथवा आत्महत्या में उलझा हुआ है।
युवक की संदिग्ध मौत के बाद मृतक युवक की बुजुर्ग माता उषा देवी और छोटे भाई बहनों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जेरुआ गांव निवासी सोमवार की शाम लापता हुए युवक किशन का शव मंगलवार शाम तारुन थाना अंतर्गत गयासपुर पुलिस चौकी के इछौरी गांव के पास बाग में पतली डोरी के सहारे लटकता हुआ मिला था। मृतक के चाचा बैजनाथ और परिजनों ने अज्ञात द्वारा हत्या करके शव लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की गई है।
अंतिम संस्कार के बाद 25 जनवरी को मृतक के भाई द्वारा अज्ञात के विरुद्ध हत्या करने की तहरीर दी गई है। जिसमें कहां गया है कि मेरा छोटा भाई किशन कुमार पुत्र रामजीत उम्र लगभग 20 वर्ष 22 जनवरी 2024 शाम को लगभग 06:00PM बजे शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था। उसके बाद उसके छोटे भाई ने फोन किया लगभग 06:30PM बजे और बात हुई तो छोटे भाई ने कहा कि मेरा जूता आकर दे दो मुझे निमंत्रण में जाना है। तो किशन कुमार ने कहा कि दस मिनट में आ रहा हूँ। उसके बाद लगभग 8:30PM अपने घर के मोबाइल नम्बर-8543812184 पर फोन किया तो उसके बहन ने फोन उठाया तो कहा कि माँ से बांत कराओ किशन काफी घबड़ाहट में था। उसके बाद फोन बन्द हो गया। पुनः बार-बार उनके दोनों मोबाइल नम्बर-7275908242 व 6239568541 पर फोन करने पर मोबाइल बन्द ही बता रहा था। 23 जनवरी 2024 को हम सभी परिवार जन खोजबीन कर रहे थे। उसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा पता चला कि किसी व्यक्ति का शव इछौरी बाग में आम के पेड़ की एक पतली सी डाल पर जाकिट की डोरी से पतली डाल पर बंधा हुआ जमीन पर सारा शरीर रखा हुआ है। जब मैं स्वयं व मेरे परिवार जन के लोग जब वहीं पर पहुँचे तो अपने भाई के रूप में पहचान किया। वहाँ पर पुलिस के मौजूदगी में अपने छोटे भाई के ऊपर देखा कि गले में धारदार हथियार से गला कटा हुआ व शरीर पर कई और जगह गम्भीर चोटों के काफी निशान थे और थोड़ी दूरी पर चाकू व जूता मिला जिसको पुलिस कर्मियों द्वारा बरामद किया। इससे यह साफ जाहिर होता है कि मेरे भाई को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी है। लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है। घटना के बाद पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई।
तारुन थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कार्बन कॉपी मिली है। जो ठीक से पढ़ने में नहीं आ रही है। चिकित्सा के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेज कर रिपोर्ट का आकलन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *