297421490 794119091593821 896685392510005802 n - 18 लाख मतदाताओं का आधार कार्ड नंबर वोटर लिस्ट में होगा अंकित,अयोध्या में फर्जी वोटरों पर लगेगा लगाम

18 लाख मतदाताओं का आधार कार्ड नंबर वोटर लिस्ट में होगा अंकित,अयोध्या में फर्जी वोटरों पर लगेगा लगाम

अयोध्या उत्तर प्रदेश

18 लाख मतदाताओं का आधार कार्ड नंबर वोटर लिस्ट में होगा अंकित,अयोध्या में फर्जी वोटरों पर लगेगा लगाम |

297421490 794119091593821 896685392510005802 n - 18 लाख मतदाताओं का आधार कार्ड नंबर वोटर लिस्ट में होगा अंकित,अयोध्या में फर्जी वोटरों पर लगेगा लगाम

जिले के 18 लाख मतदाताओं का आधार कार्ड नंबर उनकी वोटर लिस्ट में अंकित होगा। मतदाता सूची में वोटरों के आधार नंबर दर्ज कराने का प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस नई पहल से फर्जी वोटर बनने के साथ ही कई जगहों की वोटर लिस्ट में नाम शामिल नहीं हो सकेगा।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में शामिल सभी वोटरों को उनके आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है।
सभी बीएलओ को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उनके क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल वोटरों के आधार कार्ड नंबर दर्ज कराने की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए मतदाताओं को एक फार्म 6 भरने की जरूरत होगी। यह फार्म सभी बीएलओ को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे।
एडीएम अमित सिंह ने बताया, नई योजना से वोटर लिस्ट में होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लग सकेगा। वोटर लिस्ट में आधार नंबर जोड़ने के बाद यह पता लग सकेगा, कि वोटर का नाम कौन-कौन सी सूची में शामिल है।
इतना ही नहीं यदि की दूसरे राज्य के व्यक्ति का नाम यहां की वोटर लिस्ट में शामिल है, तो भी इसकी जानकारी लग सकेंगी। अभी तक वोटर आई कार्ड का नंबर की लिस्ट में शामिल रहता है। लगातार शिकायत आती हैं कि लोगों को कई-कई वोटर आई कार्ड बनवाएं है। इसकी कारण उनकी नाम कई स्थानों की वोटर लिस्ट में शामिल है।
इस अभियान के दौरान एक जनवरी, एक अप्रैल व एक अक्टूबर को जिन युवाओं की उम्र 18 साल पूरी हो रही है वह भी अपने नाम को वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने, नाम कटवाने व पता बदलवाने के लिए भी आवेदन कर सकता है। सभी बीएलओ को इस कार्य करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
वोटर लिस्ट में आधार कार्ड नंबर जुड़वाने के लिए अगस्त महीने में मतदान केंद्र पर विशेष कैंप लगाएं जाएंगे। यहां लोग स्वयं जाकर फार्म भरकर अपना आधार सूची में दर्ज करा सकेंगे। इसके साथ ही बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर भी मतदाता सूची में शामिल लोगों के आधार नंबर दर्ज करेंगे।
अपनी आधार नंबर वोटर लिस्ट से लिंक कराने के लिए मतदाता ऑनलाइन भी स्वयं आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें nvsp.in पर जाकर आवेदन करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा। जिसके दर्ज करने के बाद उनका आधार नंबर वोटर लिस्ट में शामिल नाम के साथ लिंक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *