16 साल की लड़की की गला काटकर हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में घर वाले आर्केस्ट्रा में शामिल होने गए थे। अकेली बेटी ने खौफनाक कदम उठा लिया। परिवार वाले वापस लौटे तो घर के अंदर का हाल देखकर वे दंग रह गए। बेटी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। अब गुत्थी हत्या और आत्महत्या में उलझ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है।
कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिलेगांव के रामपुर के रहने वाले पटरू के यहां लड़के का जन्म होने पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम था, जिसको देखने गांव के लोग गए थे। गांव के शिवशंकर प्रजापति का परिवार भी आर्केस्ट्रा देखने गया था। घर में उनकी बेटी प्रीती और बाहर बेटा मौजूद था। देर रात साढे दस बजे सब आर्केस्ट्रा से लौटे तो दरवाजा खुला था और घर के अंदर प्रीती उर्फ कोमल (16) का खून से लथपथ शव पड़ा था। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती का गला चाकू या हंसिया से काटा गया है और सिर के बाल एकजुट थे, जिसको देखकर लग रहा था कि सिर के बाल पकड़कर गला काटा गया है। किशोरी के पिता शिवशंकर की मानें तो किशोरी साल भर से मानसिक रूप से बीमार है, जिसका इलाज चल रहा था। रात में सुने घर में उसने गला काटकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है।