13 लाख में बेची विवादित भूमि।
बाराबंकी_उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले में विवादित जमीन बेचने के मामले में ब्लाक प्रमुख समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ब्लाक प्रमुख पहले भी जमीन के मामले में धोखाधड़ी कर चुका है। उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। बताया गया कि बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में एक विवादित भूमि को 13 लाख रुपए में बेच दिया गया। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित की तहरीर पर मसौली के ब्लाक प्रमुख समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचना का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मसौली थाना क्षेत्र के दहेजिया गांव निवासी दिनेश सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई राजकुमार के साथ मिलकर शहर के बड़ेल मोहल्ले के बाहर 158 वर्ग मीटर जमीन वादी पुर थाना जहांगीराबाद गांव निवासी उषा देवी से अगस्त 2021 में खरीदी थी। 8 अगस्त 2021 को जमीन का बैनामा हुआ था। जमीन खरीदने के बाद पता चला कि यह जमीन विवादित है और इसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन है।