316553949 874178813587848 3893387939214501557 n - 13वें दिन प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 53 प्रतिशत युवा अग्निवीर बनाने के लिए पहुंचे डोगरा सेंटर

13वें दिन प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 53 प्रतिशत युवा अग्निवीर बनाने के लिए पहुंचे डोगरा सेंटर

अयोध्या आस-पास

13वें दिन प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 53 प्रतिशत युवा अग्निवीर बनाने के लिए पहुंचे डोगरा सेंटर|

316553949 874178813587848 3893387939214501557 n - 13वें दिन प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 53 प्रतिशत युवा अग्निवीर बनाने के लिए पहुंचे डोगरा सेंटर

अयोध्या|

जिले के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में 13वें दिन युवाओं ने दौड़ लगाई। अग्निवीर भर्ती के तहत सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के तत्वावधान में सोमवार को जनरल ड्यूटी पद के लिए प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। 6033 अभ्यर्थियों में 3193 अभ्यर्थी ही डोगरा सेंटर पहुंचे।
डोगरा रेजिमेंटल सेंटर हेलिपैड ग्राउंड पर चल रही 21 दिवसीय भर्ती में 13 वें दिन प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। सोमवार को जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों में से प्रतापगढ जनपद को बुलाया गया था। इनमें से 52.93 फीसदी 3193 अभ्यर्थी ही डोगरा सेंटर पहुंचे। हेलीपैड ग्राउंड पहुंच अपने कागजात की जांच कराई। इसके बाद दौड़ में शामिल हुए तथा सफल होकर शारीरिक परीक्षण में भाग लिया।
सोमवार को अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थी ग्राउंड पहुंचे और कागजात की जांच कराने के बाद दौड़ लगाई तथा फिर शारीरिक परीक्षण चिनअप, लांग व हाई जम्प आदि में शामिल हुए। मंगलवार को भी भर्ती के लिए दौड़ और शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसके लिए प्रतापगढ़ व प्रयागराज जनपद के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
भर्ती केंद्र अमेठी के सहायक भर्ती अधिकारी ने बताया कि आज प्रतापगढ जनपद के 6033 अभ्यर्थियों में से 3193 ने भर्ती रैली में प्रतिभाग किया। मंगलवार को जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए प्रतापगढ़ व प्रयागराज जिले के अभ्यर्थियों का दौड़ व शारीरिक परीक्षण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *