12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट सहित दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। इनायत नगर थाना की पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल नहीं की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित दलित किशोरी के पिता की तहरीर पर रामचंद्र यादव पुत्र शिव शंकर यादव निवासी चंदीपुर नगहरा पूरे बारी के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट सहित दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।