116 - 12 केन्द्रों पर 18 मार्च से शुरू होगी एलएलबी की परीक्षा।

12 केन्द्रों पर 18 मार्च से शुरू होगी एलएलबी की परीक्षा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

12 केन्द्रों पर 18 मार्च से शुरू होगी एलएलबी की परीक्षा।

116 - 12 केन्द्रों पर 18 मार्च से शुरू होगी एलएलबी की परीक्षा।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी। नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए सात जनपदों में कुल 12 केन्द्र बनाये गए हैं। इन केंद्रों पर 37 लॉ कालेजों की एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 6500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 18 मार्च से एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय प्रथम सेमेस्टर परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, गोण्डा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर व बहराइच जिलों में 28 मार्च तक चलेगी।
इन केंद्रों पर अपराह्न 2 बजे से सांय 5 बजे तक परीक्षा कराई जायेगी। इस परीक्षा में 6500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पारदर्शितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए सचलदल एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *