11 हजार दीपों की रंगोली से सजा महादेवा घाट, भजनों पर झूमे श्रद्धालु।
अयोध्या।
चौरासी कोसी परिक्रमा का पड़ाव स्थल महादेवा घाट शनिवार को सांझ देव दीपावली के पावन अवसर पर 11 हजार दीपों की रंगोली से झिलमिला उठा। सबसे पहले मां दुर्गा, गणेश, हनुमान, शंकर और रामदरबार व शनि देव की आरती उतारी गई।
मिष्ठानों का भोग लगा श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। अयोध्या धाम के संत परशुराम दास व चौरासी कोसी परिक्रमा के संयोजक महंत गयादास भी शामिल रहे। दीपोत्सव पर भजनों पर झांकी के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।