11 साल से फायर स्टेशन का इंतजार, 35 किमी दूर से आती है दमकल, प्रशासन को भेजी रिपोर्ट।
अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकर नगर जिले के भीटी तहसील में अग्निशमन केंद्र की स्थापना का मामला 11 साल से लटका हुआ है। 2013 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने फायर स्टेशन की मंजूरी दी थी। इसके लिए परसौली में 6000 वर्ग मीटर जमीन भी अधिग्रहीत कर ली गई थी। लेकिन शासन से बजट की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण अब तक भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है।
स्थानीय लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आग लगने की स्थिति में अकबरपुर अग्निशमन केंद्र से दमकल को 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इतनी लंबी दूरी के कारण कई बार दमकल समय पर नहीं पहुंच पाती और आग से भारी नुकसान हो जाता है।
जिला अग्निशमन अधिकारी जय प्रकाश सिंह के अनुसार, हाल ही में शासन ने कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी, जिसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। भीटी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में आग से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए यह केंद्र अत्यंत महत्वपूर्ण है।