11 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे असम के मुख्यमंत्री, श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, कहा- जीत-हार कोई मुद्दा नहीं।
अयोध्या।
अयोध्या लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद शनिवार को अयोध्या पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने 11 सांसदों के साथ श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे असम के मुख्यमंत्री व उनके साथ आए 11 सांसदों का अयोध्या के मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। अयोध्या में भाजपा की हार पर असम के मुख्यमंत्री आवाक थे, हालांकि उन्होंने कहा कि देश में 542 सीटे हैं,कहीं हारेंगे,कहीं जीतेंगे, उसमें कोई इशू नहीं है, मोदी जी प्रधानमंत्री तो हो ही गए, प्रभु राम का आशीर्वाद मिला है, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले स्वाधीन भारत में जवाहरलाल नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे और अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
हेमंत विश्वा सर्मा ने कहा कि श्रीरामलला से प्रार्थना कर रहा हूं, कि मोदी जी चौथी बार भी देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि यहां का एयरपोर्ट देखकर ही विश्वास हो जाता है,कि अयोध्या कितनी अच्छी हो गई है और कितना विकास हुआ है।