11 मुकदमों का वांछित अभियुक्त गांजा के साथ गिरफ्तार।
खण्डासा_अयोध्या।
अयोध्या जिले में बृहस्पतिवार को खण्डासा पुलिस ने देवराज पासी पुत्र मनीराम निवासी ग्राम पूरेकुर्मी का पुरवा मौजा पाराखानी को 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वह 11 मुकदमों का वांछित था खण्डासा पुलिस का कहना है कि 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ देवराज पासी को पाराखनी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अयोध्या जिले के थाना कोतवाली इनायत नगर, कोतवाली रुदौली, तथा खण्डासा थाना में आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। और बस्ती जिले के भी कई थानों में आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिसे आज गिरफ्तार करने में सफलता मिल सकी।