रुदौली, अयोध्या
- पटरंगा थाना क्षेत्र के खुर्दहा गांव में एक दलित नाबालिक लड़के के साथ एक गैर समुदाय के लड़के ने आप्रकृतिक दुष्कर्म कर दिया।नाबालिग लड़का बुधवार की शाम को बकरी चराने गया था।इस घटना को लेकर गांव में तनाव है।
- जिसकी सूचना परिजनों ने डायल 100 व पटरंगा पुलिस को दिया।सूचना के बाद पहुची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।पीड़ित को डॉक्टरी के लिए भेज दिया है।
- जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को पटरंगा थाना के खुर्दहा गांव में चार पांच नाबालिक लड़के एक साथ गांव से बाहर बकरी चराने गये थे।
- वही पर कुछ दलित वर्ग के बच्चे व कुछ मुस्लिम वर्ग के बच्चे शामिल थे।वही किसी बात को लेकर दोनों वर्ग के बच्चो में झगड़ा हो गया और गाली गलौज हो गयी।
- बाद में मुस्लिम समुदाय के एक बच्चे ने एक दलित वर्ग के दस वर्षीय बच्चे को बगल झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ आप्रकृतिक दुष्कर्म कर डाला। पीड़ित बच्चे ने घर आकर परिजनों को आप बीती बतायी।
- जिसकी सूचना परिजनो ने डायल 100 को व पटरंगा पुलिस को दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी की तलाश कर रही है।
- इस घटना के बावत पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली है।जिसमें नूरेंन पुत्र यासीन के विरुद्ध धारा 377/511व एससीएसटी में मुकदमा दर्ज किया गया है।