10 जनवरी से शुरू हो सकती है अयोध्या हवाई अड्डे से पहली उड़ान, इसी माह पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान 10 जनवरी को हो सकती है। यह पहली उड़ान दिल्ली के लिए हो सकती है। हालांकि, वर्तमान में लाइसेंस नहीं होने से अधिकारी इसकी स्वीकारोक्ति नहीं कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए इसी माह अयोध्या आ सकते हैं। एयरपोर्ट का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है। टर्मिनल को अंतिम स्पर्श दिया जा रहा है। इंडिगो और स्पाइस जेट ने रूट का सर्वे भी किया है।
जानकारी के अनुसार ये माना जा रहा है कि इसी सप्ताह एयरपोर्ट को लाइसेंस भी मिल जाएगा। लाइसेंस के लिए डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन की टीम भी यहां का दौरा कर चुकी है। माना जा रहा है कि लाइसेंस मिलने के बाद यहां से उड़ान भरने के लिए कुछ और कंपनियां दिलचस्पी दिखाएंगी।