IMG 20241006 134419 427 - 10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच को भेजे।

10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच को भेजे।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच को भेजे।

IMG 20241006 134419 427 - 10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच को भेजे।

अयोध्या।

अयोध्या नवरात्र पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के प्रवर्तन दल ने शनिवार खाद्य पदार्थों के 10 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। 

खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दल ने नहर बाग पर रिलायंस स्मार्ट पॉइंट से साबूदाना व मूंगफली, सहादातगंज पर तेल का परिवहन कर रहे जय लक्ष्मी सॉल्वेंट गोरखपुर के टैंकर से सरसों का तेल, रोबोट रेस्टोरेंट से पनीर और चिली सॉस, भेलसर से मधुसूदन घी, वजीरगंज से सेंधा नमक, शुजागंज बाजार से मखाना का एक व साबूदाना के दो नमूने संग्रहित किए। पांच दर्जन सड़े-गले केले व तीन किलो खराब गुणवत्ता के सेब नष्ट कराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *