1.2 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा एनडीपीएस की धारा में दर्ज किया है। मादक पदार्थ 1.2 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करके एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार मजरुद्दीनपुर निवासी संजय यादव को मजरूद्दीनपुर गौशाला से गोवर्धन तारा को जाने वाली कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास से 1.2 किग्रा गांजा तथा 640 रुपए बरामद किया है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करके बृहस्पतिवार को न्यायालय भेजा गया है। बताया कि इसके पूर्व भी आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस का कई मुकदमा दर्ज हो चुका है। वर्ष 2025 का यह पहला मुकदमा है।