होली जुलूश के दौरान दो युवक आये विद्युत चपेट में, एक की हालत गंभीर।
अयोध्या।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला गांव में होली जुलूस के दौरान पानी से होली खेलते समय विद्युत पोल में उतर रहे विद्युत करंट की चपेट में आने से दो युवक झुलस गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर विद्युत विभाग घर पहुंच गया। बताया गया कि गांव निवासी करीब 20 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र लल्लू विद्युत करंट की चपेट में आने के बाद मूर्छित होकर मौके पर सड़क पर ही गिर पड़ा। युवक के विद्युत करंट की चपेट में आने के बाद जुलूस में शामिल 19 वर्षीय प्रदीप कुमार बचाने दौड़ पड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आने से झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने भूपेंद्र की हालत गंभीर होने के चलते उसे सुल्तानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि 2 दिन पहले ही विद्युत पोल से करंट उतर रहा था। ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को जानकारी दी गई थी लेकिन दुरुस्त नहीं किया गया।