होमगार्ड के जवानों ने बीकापुर कस्बे तक तिरंगा यात्रा निकालकर माहौल को किया अमृत मय
बीकापुर :- उत्तर प्रदेश होमगार्ड के जवानों ने विकासखंड परिसर से बीकापुर कस्बे तक तिरंगा यात्रा निकालकर माहौल को अमृत मय कर दिया। उत्तर प्रदेश होमगार्ड के तत्वाधान में आयोजित हुई।
तिरंगा यात्रा में बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान के अलावा उप जिलाधिकारी बीकापुर प्रशांत कुमार एसडीएम न्यायिक विपिन द्विवेदी , खंड विकास अधिकारी सीपी उपाध्याय , होमगार्ड कंपनी कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ला के अलावा होमगार्ड के जवानों तथा सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में शिरकत करते हुए भारत माता की जय के नारों के साथ माहौल को देशभक्त से सराबोर कर दिया । बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा यात्रा में उपस्थित विधायक अमित सिंह चौहान ने बताया कि होमगार्ड के जवानों तथा स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई है तिरंगा यात्रा हमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करती है तथा यह दर्शाती है कि भारत व भारतवासियों के कण-कण में देशभक्ति की भावना किस कदर व्याप्त है।