होटल व्यवसाई को बंधक बनाने के तीन आरोपी को गिरफ्तार।
पूराकलंदर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कोड़री बाजार में रविवार की शाम उधारी मांगने पर होटल व्यवसाई की बंधक बनाकर पिटाई करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तमंचा, कारतूस व बाइक भी बरामद हुई है। सभी आरोपियों का चालान किया गया है।
थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मजरुददीनपुर निवासी रंजीत साहू पुत्र सोमई साहू कोड़री चौराहे पर होटल का व्यवसाय करता है। सतीश तिवारी का लगभग चार हजार रुपए बकाया हो गए और होटल व्यवसाई ने जब उनसे पैसा मांगा तो रविवार की शाम सतीश ने अपने तीन साथियों के साथ उसे बंधक बना लिया और पिटाई की। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी को थाना महाराजगंज को मधुपुर शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया है।