होटल के कमरे में मिली प्रयागराज के डिप्टी CMO की लाश, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी।

प्रयागराज।
प्रयागराज में होटल के एक कमरे में वहां के डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनील कुमार सिंह की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार उनकी लाश कॉफी हाउस के निकट होटल विट्ठल इंटरनेशनल के कमरे में फंदे पर लटकती हुई मिली, प्रथम दृष्टि में जहां यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह यूपी के वाराणसी जिले के रहने वाले थे। होटल के कर्मचारियों ने सुबह जब खिड़की से कमरे में डॉ. सुनील कुमार सिंह का शव फंदे पर लटकता हुआ देखा तो भागते हुए होटल के मैनेजर को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मैनेजर ने घटना की जानकरी पुलिस और प्रयागराज के प्रभारी सीएमओ प्रयागराज को दी। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची. वहीं स्वास्थ्य विभाग से सीएमओ डॉ. अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी भी होटल में पहुंचे। जानकारी के अनुसार होटल के कमरा नंबर-106 में सुनील कुमार सिंह रूके हुए थे, उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं आज सुबह डॉक्टर साहब का दोनों मोबाइल फोन बंद आने पर उनकी पत्नी ने उनके ड्राईवर को फोन किया, जिसके बाद दरवाजा न खुलने पर उसने होटल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। कमरे में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शव की हालत को देखकर इस बात का आशंका जाहिर की है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। मौके पर खुद प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर पहुंच गए,आरोपों को देखते हुए इस मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं, मामले मे पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं।