हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर अयोध्या जिले की रहने वाली महिला के पति ने शहर के एक हॉस्पिटल संचालक चिकित्सक पर पत्नी के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली नगर में जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरेबाजार (भरहूखाता) निवासी एक शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनकी पत्नी का शहर के अमहट स्थित अनमोल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एसके सोनी (संजीव कुमार सोनी) ने ऑपरेशन किया था। चिकित्सक ने पत्नी की ओवरी का लापरवाही से ऑपरेशन कर दिया था। पीड़ित ने गत वर्ष 24 जून को इसकी जन शिकायत दर्ज कराई थी।
मुख्य चिकित्साधिकारी सुल्तानपुर की गठित मेडिकल बोर्ड की जांच आख्या का उल्लेख भी शिकायतकर्ता ने किया है। आरोप है कि अब चिकित्सक अपने आपराधिक सहयोगियों से लगातार जान से मरवा देने की धमकी दे रहे हैं।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मंगलवार को धारा-279,420,120-B,326,504,506 को केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।