हॉस्पिटल के डॉक्टर का कारनामा, महिला का टूटा बायां पैर, परिजनों ने काटा हंगामा।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में आर्थो सर्जन पर आरोप महिला के टूटे पैर के स्थान पर सही पैर का ऑपरेशन कर दिया। जिस पर परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। मरीज के परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। मामला कोतवाली नगर के सुल्तानपुर हॉस्पिटल से जुड़ा है।
प्रतापगढ़ के कंधई थाना के सिकरी कानुपुर निवासी गणेश कुमार प्रजापति का आरोप है कि मेरी 65 वर्षीय मां का पैर में चोट आने के कारण चलना फिरना दुश्वार हो गया था। गुरुवार को वो अपनी मां को लेकर कोतवाली नगर स्थित गोलाघाट पर सुल्तानपुर हॉस्पिटल में डॉ. पीके पांडेय के यहां पहुंचा। गणेश का आरोप है कि डॉक्टर ने बाएं पैर में फ्रैक्चर बताया और एक्स-रे करवाया, इसके बाद ऑपरेशन को बोला। थोड़े समय बाद डॉक्टर मां को ऑपरेशन थिएटर में लेकर गए और कुछ देर बाद बाहर लाए तो हमने देखा कि मां के बाएं पैर का ऑपरेशन न करके दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया गया है। जब हम लोगों ने हंगामा किया तो पुनः ऐसे में डॉक्टर ने घोर लापरवाही करते हुए मेरी माता का जीवन बर्बाद किया है। इस आशय के साथ एक तहरीर भी गणेश द्वारा कोतवाली नगर में दी गई है।
उधर आरोप लगने के बाद डॉक्टर पीके पांडेय अंडर ग्राउंड हो गए। उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार किया। वहीं हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन बिल्कुल सही हुआ है। बाएं पैर में उसकी पटेला बोन टूट गई थी, कटोरी जिसे हम बोलते हैं। दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था। पहले हम लोग ने दाहिने पैर में ड्रेन किया उसके बाद बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More