whatsapp image 2022 07 21 at 4 06 21 - हैरिंग्टनगंज: शिक्षिका से रिश्वत मांगना कार्यालय सहायक को पड़ा भारी, बीएसए ने किया निलंबित

हैरिंग्टनगंज: शिक्षिका से रिश्वत मांगना कार्यालय सहायक को पड़ा भारी, बीएसए ने किया निलंबित

अयोध्या उत्तर प्रदेश

हैरिंग्टनगंज: शिक्षिका से रिश्वत मांगना कार्यालय सहायक को पड़ा भारी, बीएसए ने किया निलंबित |

295010152 788724192133311 2236549027909061110 n - हैरिंग्टनगंज: शिक्षिका से रिश्वत मांगना कार्यालय सहायक को पड़ा भारी, बीएसए ने किया निलंबित

जिले के हैरिंग्टनगंज के प्राथमिक विद्यालय भीटारी में तैनात एक शिक्षिका से चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत करने के लिए छह हजार रुपये घूस मांगने वाले कार्यालय सहायक को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन की अवधि में कार्यालय सहायक को नियमित रूप से दफ्तर में हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय भीटारी में तैनात सहायक अध्यापिका दीप्ती सिंह ने खंड कार्यालय हैरिंग्टनगंज द्वारा अवकाश प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर वहां के कार्यालय सहायक दीपक कुमार द्वारा शिक्षिका से छह हजार रुपये घूस की मांग की गई। शिक्षिका द्वारा इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई।
बीएसए द्वारा गोपनीय जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए, जिसके चलते बीएसए श्री राय ने अनुशासनहीनता और कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर उदासीनता बरतने के आरोप में कार्यालय सहायक को सोमवार को निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही मुख्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी रामचंदर मौर्य को पूरी जांच कर 15 दिनों में आख्या देने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *