images 1 4 - हैरिंग्टनगंज में सीएम योगी 8 जनवरी को करेंगे जनसभा, आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।

हैरिंग्टनगंज में सीएम योगी 8 जनवरी को करेंगे जनसभा, आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

हैरिंग्टनगंज में सीएम योगी 8 जनवरी को करेंगे जनसभा, आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।

images 2 2 - हैरिंग्टनगंज में सीएम योगी 8 जनवरी को करेंगे जनसभा, आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर में विधानसभा के उप चुनाव को लेकर हैरिंग्टनगंज बाजार में आगामी 8 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है ।

जनसभा को लेकर आज हैरिंग्टनगंज बाजार स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण करने मण्डलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार पहुंचे कार्यक्रम स्थल उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयस त्रिपाठी को निर्देशित करते हुए कहा कि हेलीपैड के चारों तरफ डबल बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए, व आसपास की सभी दुकानें सुरक्षा की दृष्टि से बंद रहनी चाहिए।

images 1 4 - हैरिंग्टनगंज में सीएम योगी 8 जनवरी को करेंगे जनसभा, आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।

आसपास के खेत में खड़ी फसल को चेक करने के लिए कहा, आसपास मौजूद घरों में कितने मेंबर हैं सभी की जानकारी ली जाए, मानसून को लेकर जनसभा स्थल पर रोलर से दबाकर उसकी तैयारी विद्वत की जाए। जनसभा में आए हुए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पताल व अन्य उपरोक्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए जनसभा में आने वाली गाड़ियों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल का अधिकारीयों व कर्मचारियों ने जायजा लिया।

 इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हैरिग्टनगंज अखिलेश कुमार मिश्रा, आयुक्त के ओएसडी अविनाश चंद्र पांडेय, एडियो आईएसबी हैरिंग्टनगंज अविनाश चतुर्वेदी, एडियो पंचायत अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर देवेंद्र पांडेय, सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *