मिल्कीपुर क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान देवदूत के रूप में गरीबों की मदद करने वाले एवं कोरोना महामारी में 24 घंटे कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनके कार्यों की सराहना की।
इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह एवं हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में गश्त पर निकली पुलिस फोर्स पर हैरिंग्टनगंज वासियों ने अपने-अपने दरवाजे व छतों पर खड़े होकर पुष्प वर्षा की।
इस दौरान पुलिस के अधिकारी बाजार में पैदल गश्त करते हुए माइक से लोगों को लॉक डाउन के नियम और कोरोना से बचाव के लिए स्वस्थ रहने के मंत्र दे रहे थे। साथ ही पुलिस वालों ने लॉक डाउन के दौरान एक पखवारे तक लोगों को अपने घरों में रहकर पुलिस का सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इंस्पेक्टर इनायतनगर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इसी तरह से आगे भी आपका सहयोग मिलता रहा तो हर हाल में कोरोना डर कर भाग जाएगा।उन्होंने कहा कि कोरोना का डर तभी है जब आप अपने घरों से निकलेंगे। अगर आप अपने घर में हैं तो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से अजय सिंह, कृष्णकुमार सिंह, शिवराम सिंह, मंगल सेठ, महेंद्र कुमार, विकास अग्रहरि,महेश यादव, नन्हकू पांडे, प्रदीप, प्रीति, सोनी, सुशीला, दिव्यांशी, अनिल, राजू सहित दर्जनों लोगों ने पुष्प वर्षा कर पुलिस का उत्साहवर्धन किया।