हैदरगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया खुलासा।
हैदरगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को चोरी गए जेवरात के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शनिवार दोपहर थाना क्षेत्र के माझा सनौरा मोड पर से तीनों आरोपियों को चोरी किए गए जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया।
हैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध हैदरगंज थाने में अपराध संख्या-201/2023 धारा-380/411 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ है। आरोपियों का चलान करके न्यायालय भेजा गया है।