295516231 475282714603901 3612445111513388103 n - हैदरगंज: नित्य क्रिया के लिए गई विवाहिता के साथ की गई गलत हरकत

हैदरगंज: नित्य क्रिया के लिए गई विवाहिता के साथ की गई गलत हरकत

बीकापुर - अयोध्या

हैदरगंज: नित्य क्रिया के लिए गई विवाहिता के साथ की गई गलत हरकत |

295516231 475282714603901 3612445111513388103 n - हैदरगंज: नित्य क्रिया के लिए गई विवाहिता के साथ की गई गलत हरकत

हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी घर से नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ गई विवाहिता के साथ दो आरोपियों द्वारा अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता द्वारा आरोपियों के विरुद्ध हैदर गंज थाने में दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाही ना होने के बाद बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। पीड़िता द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि 24 जुलाई को वह शौच के लिए गांव के बाहर गन्ने के खेत में गई थी। वहां रंडौली पश्चिम पाली निवासी दोनों आरोपी घात लगाकर बैठे थे। उन्हें अकेले देख कर जबरदस्ती उनका हाथ पकड़कर गन्ने के खेत में गलत नियत से ले जाने लगे। शोर मचाने के बाद जब लोग दौड़े तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए लात घुसा से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *