IMG 20220823 WA0005 1 - हैदरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में बिक रहा खुलेआम गांजा

हैदरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में बिक रहा खुलेआम गांजा

अयोध्या आस-पास

हैदरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में बिक रहा खुलेआम गांजा

गांजा बिक्री पर जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन मौन

IMG 20220823 WA0005 1 - हैदरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में बिक रहा खुलेआम गांजा

अयोध्या|

उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार जहां गांजा बिक्री को लेकर नकेल कसने मे हुई जोर दे रही है।
वहीं जनपद अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र में कुछ जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन की मिलीभगत से सिहोरिया, बैती, रखौना,केरालाल खां में खुलेआम गांजा की बिक्री की जा रही हैं।
आबकारी एवं पुलिस विभाग को अनेक अधिकार एवं साधन सुविधा सरकार द्वारा मुहैया करायी गयी है। इसके बावजूद गांजा सेवन करने वाले नशेडिओ को हर जगह आसानी से गांजा उपलब्ध हो जा रहा है। अब गांजे का कारोबार ग्रामीण अंचलों में कुटीर उद्योग का रुप अख्तियार करता जा रहा है। क्षेत्रीय पुलिस भी उनके गोरख धंधे को बेरोक टोक चलाने में प्रमुख भूमिका निभाती है।
ग्रामीणों की माने तो यह व्यवसाई अपने माल रखे स्थान तक किसी ग्राहक को पहुंचने नहीं देते हैं। इनके पास पहुंचे ग्राहक को पैसे लेकर दूर बैठाते हैं। इसके थोड़ी देर बाद गांजा लाकर देते हैं। वहीं अनजान व्यक्ति को यह लोग गांजा नहीं देते हैं।
क्षेत्रीय लोगों को एक ही चिंता सता रही है कि यदि इसी तरह पुलिस की छूट से यह व्यवसाय चलता रहा तो आने वाले समय में तमाम लोग उसकी चपेट में आ जाएंगे। क्योंकि यह नशा सबसे कम पैसे में है और आसानी के साथ उपलब्ध हो जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक नशेड़ी के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा घर में चोरी करने लगा। यदि इसे नशा न मिले तो वह उत्तेजित हो जाता है और घर में मारपीट पर आमादा हो जाता है।
क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने पुलिस अधीक्षक से गांजे की खुलेआम हो रही बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *