हेलो,मैं दिल्ली से बोल रहा हूं,राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय।

अयोध्या आस-पास
हेलो,मैं दिल्ली से बोल रहा हूं,राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय।

images 4 7 - हेलो,मैं दिल्ली से बोल रहा हूं,राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय।

अयोध्या ।

दिल्ली से बोल रहा हूं, आज सुबह दस बजे तक श्री शरामजन्मभूमि को उड़ा देंगे, गुरुवार की सुबह धमकी भरा यह फोन काल श्रीरामलला सदन मंदिर में रहने वाले मनोज कुमार तिवारी के पास आने के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस नंबर के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे रही है। नंबर भारत का ही बताया जा रहा है।
मनोज कुमार ने बताया कि वह इन दिनों प्रयागराज में कल्पवास कर रहे हैं। गुरुवार सुबह पांच बजे मोबाइल फोन पर काल आई। फोन करने वाले ने अपना परिचय बताने के बजाय कहा कि वह दिल्ली से बोल रहा है और दस बजे तक राममंदिर को उड़ा देगा। नाम पूछने पर उसने फोन काट दिया, जिसके बाद मनोज ने पुलिस को सूचना दी।
इस मामले में थाना श्रीरामजन्मभूमि के प्रभारी संजीव कुमार सिंह की ओर से अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। इस घटना के बाद से रामनगरी में सतर्कता बढ़ा दी गई है। श्रीरामजन्मभूमि जाने वाले मार्ग पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राममंदिर का निर्माण इन दिनों तेज गति से आगे बढ़ा रहा है।
बुधवार रात को नेपाल की काली गंडकी नदी से प्राप्त शालिग्राम शिलाएं रामनगरी पहुंची हैं। दूसरे दिन गुरुवार को ही श्रीरामजन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी ने सनसनी फैला दी है। सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि फोन काल कहां से आई थी। यह साजिश है अथवा किसी की शरारत, जांच पूरी होने के बाद ही ज्ञात होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *