हेलीकॉप्टर से करिए रामनगरी के दर्शन।
अयोध्या।
रामनवमी मेले में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या के पावन दर्शन अब आसमान से भी कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विकास निगम और हेरिटेज एविएशन ने मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया है। इस पर तीन हजार रुपये देकर सात मिनट की हवाई यात्रा की जा सकती है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सरयू अतिथि गृह, अयोध्या के निकट स्थित हेलीपैड स्थल निर्धारित है। यहां पर काउंटर से श्रद्धालु और पर्यटक टिकट खरीद कर हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं। हवाई दर्शन की यह सुविधा 29 मार्च से शुरू हो जाएगी। सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक श्रद्धालु इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। अयोध्या धाम के हवाई दर्शन से संबंधित जानकारी के लिए श्रद्धालु संपर्क कर सकते हैं।